बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS - विधवा बहन से बढ़ रही नजदीकी से नाराज होकर करवाई ज्वेलरी कारोबारी की हत्या, तीन महीने बाद पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

सासाराम में तीन महीने पहले हुए स्वर्ण कारोबारी की हत्या केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सूरज की हत्या उसके पड़ोस में रहनेवाले दूसरे स्वर्ण कारोबारी ने सुपारी किलरों की मदद से कराई थी। जिसके लिए उसने डेढ़ लाख रुपए दिए थे।

BIHAR NEWS -  विधवा बहन से बढ़ रही नजदीकी से नाराज होकर करवाई ज्वेलरी कारोबारी की हत्या, तीन महीने बाद पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
ज्वेलरी कारोबारी की हत्या का खुलासा।- फोटो : रंजन कुमार

SASARAM -  खबर सासाराम से है। जहां बड्डी थाना क्षेत्र में 3 महीना पहले 22 अगस्त को जिस आभूषण कारोबारी सूरज सोनी की हत्या हुई थी। उस मामले का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है। बताया गया कि सुपारी किलरों की मदद से सूरज की हत्या कराई गई थी। जिसमें मुख्य आरोपी उसके पड़ोस में रहनेवाला युवक था।  रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि व्यक्तिगत रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया था तथा सूरज की हत्या के लिए उसके पड़ोसी दुकानदार प्रदीप सोनी ने हीं डेढ़ लाख रुपए की फिरौती दी थी। 

बहन के घर आने जाने से था नाराज

रोहतास के एसपी ने बताया कि प्रदीप सोनी के विधवा बहन के यहां सूरज सोनी का आना-जाना था तथा सूरज सोनी का दुकान भी प्रदीप के बगल में ही था। सूरज का व्यवसाय कुछ ज्यादा चल रहा था। जिसको लेकर भी व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता थी। 

डेढ़ लाख में दी हत्या की सुपारी

ऐसे में प्रदीप सोनी ने हीं सासाराम के लखनू सराय के सुरेश चौरसिया तथा असगर को सूरज की हत्या की सुपारी दी थी। जिसमें रोहतास-कैमूर का कुख्यात अपराधी सतेंद्र चौधरी भी शामिल था। सत्येंद्र चौधरी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि मामले में एक और मुख्य शूटर की पहचान कर ली गई है। लेकिन वह फरार बताया जा रहा है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी। 

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतास एसपी ने बताया कि 22 अगस्त को आभूषण कारोबारी प्रदीप सोनी ने हीं सूरज सोनी की हत्या करवाई। इस मामले में प्रदीप सोनी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। सूरज सोनी का प्रदीप सोनी की विधवा बहन के घर आना जाना था। जिससे प्रदीप सोनी नाराज था।  उसी ने अपराधी सत्येंद्र चौधरी, सुरेश चौरसिया तथा असगर को सूरज की हत्या की सुपारी दी।

बता दें कि तीन महीने पहले हुए इस हत्याकांड को लेकर शहर में जमकर बवाल हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने आंदोलन किया था। वहीं पटना में इस हत्या को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग हुई थी। पुलिस के सामने यह चुनौती थी कि मामले में दोषियों की जल्द गिरफ्तार करे। हालांकि इसके बाद भी मामले के तह तक पहुंचने के लिए पुलिस को तीन माह का समय लग गया। इस दौरान पुलिस को वैज्ञानिक अनुसंधान का भी सहारा लेना पड़ा। 

 REPORT - RANJAN KUMAR


Editor's Picks