PATNA – बिहार कोकिला शारदा सिन्हा आज पंचतत्व में विलीन हो गई। पटना के गुलबी घाट पर आज उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस जवानों द्वारा उन्हें सलामी दी गई। अंतिम संस्कार के दौरान पुत्र अंशुमान के साथ वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई।।
उनके अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने अर्थी को कंधा दिया, वहीं अश्विनी चौबे शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान के साथ चिता के लिए लकड़ियों को सहजते नजर आए। वहीं घाट पर पुलिस जवानों ने उन्हें सलामी देकर विदा किया।
मरने से पहले जताई थी अंतिम इच्छा
शारदा सिन्हा ने भी अपनी अंतिम इच्छा अपने बेटे अंशुमन सिन्हा के साथ शेयर की थी। उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने कहा उनकी मां की अंतिम इच्छा यही थी कि जहां उनके पिता का अंतिम संस्कार हुआ, वहीं मेरा भी बेटा अंतिम संस्कार कर देना। मेरी इच्छा सुहागन बनकर ही इस दुनिया से जाने की थी, लेकिन वो हो नहीं सका। इसलिए मेरा भी अंतिम संस्कार वहीं करना जहां अपने पिता का किया था।’ यहीं वजह है की बेटे ने उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर करने का फैसला किया।
रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार