Railways: छठ और दिवाली के पर्व पर बिहार आने वाली भीड़ अब लौटने की चिंता में है। बिहार से दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीटें मिलना मुश्किल हो गया है। 20 दिसंबर तक अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट फुल है, जिससे त्योहारों के बाद वापसी करने वालों को कड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। स्लीपर से लेकर फर्स्ट एसी तक सभी कोच में सीटों की कमी है, जिससे लोगों को वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ रही है।
दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में दिसंबर तक वेटिंग
दिल्ली के लिए पटना जंक्शन से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में भीड़ चरम पर है। राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12309) में थर्ड और सेकेंड एसी कोच में एक दिसंबर तक वेटिंग लिस्ट भरी हुई है, जबकि फर्स्ट एसी में 28 दिसंबर तक सीटें उपलब्ध नहीं हैं। संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12393) में सभी कोच में 22 दिसंबर तक वेटिंग लिस्ट है। इसके अलावा, राजेंद्र नगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (13201) में स्लीपर कोच में 21 दिसंबर तक और एसी में 16 दिसंबर तक वेटिंग लिस्ट है। दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल (01144) और पटना-वास्को द गामा एक्सप्रेस (12742) के सभी कोच भी पूरी तरह भरे हुए हैं।
मुंबई जाने वाली ट्रेनों में भी टिकट की किल्लत
मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी सीटों का टोटा है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12142) के सेकेंड एसी में 30 दिसंबर तक वेटिंग चल रही है। अन्य कोचों में भी यही स्थिति है। पटना-वास्को द गामा एक्सप्रेस (12742) में 28 दिसंबर तक सभी सीटें फुल हैं। रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल में 14 दिसंबर तक सीटें उपलब्ध नहीं हैं, जबकि दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल (01144) में भी 21 दिसंबर तक वेटिंग लिस्ट है।
त्योहारों के बाद घर से लौटने की कोशिश में लगे लोग अब बुकिंग में वेटिंग लिस्ट देखते हुए अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। ट्रेनों की इस भीड़भाड़ ने यात्रियों की वापसी को मुश्किल बना दिया है, जिससे लोग अब फ्लाइट्स और बसों में टिकट की संभावनाएं देख रहे हैं