MUNGER : बिहार सरकार के नोटिफिकेशन के बाद मुंगेर रेंज के डीआईजी के रूप में राकेश कुमार ने पद भार ग्रहण कर लिया। पद भार ग्रहण करते ही कार्यालय के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रेंज के चार जिलों के बारे में समीक्षा की। वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीन चार बाते जो उनकी प्राथमिकता में होगी। उसमें से सबसे पहले कांडों का ससमय निष्पादन, थानों में सिरस्ता को और अपग्रेड किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही कुर्की और वारंट का भी निष्पादन त्वरित गति से किया जाएगा।
कहा की समय समय पर सभी चारों जिलों के एसपी के साथ बैठक कर हर बिंदु की समीक्षा किया जाएगा। अनुसूचित जन जाति केस, सांप्रदायिक मामले पुलिस पर हमला के मामलों को त्वरित कार्रवाई की जाए और अपराध पर नियंत्रण लगाया जाएगा। बता दें की इसके पहले राकेश कुमार मुजफ्फरपुर में एसएसपी के रूप में तैनात थे।
उधर एसपी सुशील कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया है। जिसके बाद आज मुजफ्फरपुर के नए एसएसपी सुशील कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे और उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने सबसे पहले आते ही फूलों से उनका स्वागत किया। वही मुजफ्फरपुर में पदभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी सुशील कुमार ने कहा की आपराधिक वारदात शराब कारोबारी और जमीन माफियाओं पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता होगी। वही विधि व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष फोकस रहेगा।
मुंगेर से इम्तियाज़ और मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट