SHEOHAR : शिवहर में राजद नेता नवनीत कुमार झा के नेतृत्व में रजत कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन हरसू लाश के साथ बनाया इस दौरान बेहद दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब राजद कार्यकर्ताओं ने घोड़े पर बैठकर केक काटा।राष्ट्रीय जनता दल की वरिष्ठ नेता नवनीत कुमार झा ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का 35 वां जन्मदिवस मनाते हुए अपने शिवहर स्थित आवास (सेंट्रल बैंक रोड) में कहा है कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से अन्य पार्टियों की नींदे उड़ चुकी है।
एक भव्य कार्यक्रम में अपने हजारों समर्थकों के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्म दिवस पर केक काटते हुए कहां है कि 9 नवंबर 1989 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर जन्मे तेजस्वी यादव बिहार के सबसे कम उम्र के उपमुख्यमंत्री और भारत के सबसे कम उम्र के विपक्ष के नेता है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के पौत्र व पूर्व विधायक अजीत कुमार झा के पुत्र नवनीत कुमार झा ने कहा है कि हमारे स्वर्गीय दादाजी रघुनाथ झा बेतिया के सांसद रहे, हमारे पिताजी अजीत कुमार झा राजद कोटे से विधायक रहे हैं। मैं अपने दादाजी और पिताजी के पद चिन्हों पर चलते हुए पार्टी के कर्मठ सिपाही हूं।
1995 को टूटेगा सारा रिकार्ड
2025 के विधानसभा चुनाव में 1995 का रिकॉर्ड टूटेगा।पूरा बिहार एवं शिवहर तेजस्वीमय हो चुका है। कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने युवाओं से बेरोजगारी हटाओ अभियान से जुड़ने की अभियान चलाया था ।पिछले ढाई सालों में जो नियुक्तियां हुई है चाहे वह शिक्षक भर्ती परीक्षा हो या फिर दरोगा भर्ती सब तेजस्वी यादव की वजह से हुई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, सड़क निर्माण और लोक निर्माण विभाग मंत्री ,शहरी विकास और आवास मंत्री के साथ-साथ बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य और विकास मंत्री के रूप में हमारे नेता तेजस्वी यादव ने काम किया है । अगर बिहार की जनता 2025 में मौका देती है तो बिहार की बागडोर संभालने के लिए वे तैयार है।
इन लोगों ने मनाया तेजस्वी का जन्मदिन
कार्यक्रम में ध्रुव झा, दीपू पटेल, बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रेमशंकर पटेल, रामफल यादव, संजीव यादव ऋषि पटेल, दीपक पटेल, कमरूज्जमा गोपया, अरविंद यादव उपाध्यक्ष राजद, रमेश शंकर पांडे ,डॉक्टर मुदस्सिर शकील जिला उपाध्यक्ष राजद, विनोद ठाकुर पूर्व मुखिया, डॉ नौशाद आलम,विजय कुमार ,राधेश्याम जी , विश्वनाथ प्रसाद मधुकर प्रखंड अध्यक्ष राजद शिवहर,रामचंद्र प्रसाद गुप्ता व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजद,ललन राय, आदि हजारों नवनीत झा समर्थक मौजूद रहे।
शिवहर से मनोज कुमार सिंह