SITAMADHI - 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर एक तरफ अभ्यर्थी का आंदोलन लगातार बड़ा होता जा रहा है और उसका राजनीतिकरण करने की पूरी कोशिश की जा रही है। कई नेता इन अभ्यर्थियों से मिलने पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह इन अभ्यर्थियों से मिलने के लिए नहीं जाएंगे।
सीतामढ़ी में कार्यकर्ता दर्शन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि जो हुआ गलत हुआ, अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की मैं निंदा करता हूं, लेकिन इतना होने के बाद भी अब मैं उनसे मिलने के लिए नहीं जाऊंगा। यह उनका आंदोलन है और मेरा उनको पूरा नैतिक समर्थन है। लेकिन मैं उन्हें कोई इंस्ट्रक्शन देने नहीं जाऊंगा। जबतक वह खुद मुझे नहीं बुलाएंगे। अभ्यर्थियों को न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।
पीके को बताया बहुरुपिया
तेजस्वी ने इस दौरान अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जनसुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर पर अपनी भड़ास निकालते हुए उन्हें बहुरुपिया बता दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में जब अभ्यर्थी को थप्पड़ मारा गया तो वह कहां थे। 11 दिन से अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे तो वह कहां थे। अचानक पहुंच गए उनके हिमायती बनकर राजनीति करने। सभी जानते हैं कि किसकी बी टीम हैं। तेजस्वी ने इस दौरान कहा कि जात में अगर नौजवाल बंटेंगे, तो सफल नहीं होंगे, एकजुट रहें तो सफलता मिलेगी।