बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RAJGIR ZOO SAFARI 2025 : राजगीर Zoo सफारी में पर्यटकों के निकट पहुंचा बब्बर शेर,भालू और चिता भी बेधड़क घूमते आए नजर, ..देखिए वीडियो

RAJGIR ZOO SAFARI 2025 : राजगीर Zoo सफारी में पर्यटकों के निकट पहुंचा बब्बर शेर,भालू और चिता भी बेधड़क घूमते आए नजर, ..देखिए वीडियो

NALANDA  - उत्तर भारत का पहला जू सफारी राजगीर में सैर करते हुए आप रोमांच से भर उठेंगे।यहां का प्राकृतिक आकर्षण बरबस पर्यटक को अपनी तरफ खींच लेता है । यहीं कारण है नए साल की शुरुआत और 2024 के अंतिम सप्ताह में भारी संख्या में पर्यटकों का यहां आना हुआ। यूं तो सालों भर यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है।

लेकिन नए साल की शुरुआत से ठीक पहले zoo सफारी राजगीर में आए पर्यटक जैसे हीं के zoo सफारी के एडवेंचर सफर पर निकले  और उनका सामना पहले भालू से हो गया। पर्यटक संस्कृति,प्रकृति और जाह्नवी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहां की वाकई यह रोमांचित कर देने वाल वाकया था। लेकिन सफर जैसे जैसे आगे बढ़ता रहा वैसे वैसे रोमांच भी दुगुना होता गया। भालू के जोन से निकलते हीं सामना चिता से हुआ। संयोगवश पर्यटकों को घुमाने वाला सुरक्षित वैन के इर्द गिर्द चिता नजर आ गया। 

मजा तो तब आया जब पर्यटकों का सामना सीधे सीधे बब्बर शेर से हो गया। राजगीर zoo सफारी में घूमने आए पर्यटक पदमा,बिंदु और रीना ने बताया कि हमलोग जैसे हीं लायन के जोन में में गए हीं थे कि गाड़ी के ठीक सामने बब्बर शेर आ गया। उसका नाम जरासंध है। आज तक कभी इतने नजदीक से हमलोगों ने प्राकृतिक छटा के बीच शेर को ऐसे बैठे हुए नहीं देखे थे। वाकई यह अपने आप में डरा देने वाला अनुभव था। इनलोगों ने बताया कि इस पल को सारे पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया। यह अनुभव बहुत हीं रोमांच कारी था।

ग्लास ब्रिज भी बना आकर्षण

पर्यटकों ने यह भी बताया कि यह फोटो शूट के लिए भी शानदार जगह है। प्रकृति रोमांच से भरपूर यह जगह अद्भुत सुकून भी देता है। Zoo सफारी के ठीक बगल में  नेचर सफारी है जिसमें ग्लास ब्रिज लगा हुआ है।यह पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है


Editor's Picks