JAMUI : जिले में सिकंदरा पुलिस की गश्ती गाड़ी और लोहे लदे ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई है। जिसमें गश्ती वाहन के चालक महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन पर सवार एसआई लक्ष्मी कुमारी समेत कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह घटना सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर होटल नमस्ते के समीप घटित हुई है। घटना शाम के करीब 8 बजे की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ट्रक का पीछा करते हुए पुलिस की गश्ती वाहन लोहे लदे ट्रैक्टर से सीधे टकरा गई। जिससे गश्ती वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि गश्ती वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
सभी घायलों को जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी कुमारी को बेहतर इलाज़ के लिए पटना रेफर कर दिया है। बाकी सिपाहियों का इलाज जमुई सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घायल जवानों की पहचान धमेंद्र शर्मा, अमित कुमार सिंह, एवं जनार्दन कुमार के रूप में की गई है। वही घटना के बाद जमुई पुलिस सकते में है और मामले की जांच करने की बात कह रही है।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट