Train Accident in bihar – नई दिल्ली जा रही गरीब रथ दो भागों में बंटी, बोगी से इंजन अलग होकर दो किलोमीटर सरपट भागा, यात्रियों में हड़कंप

Train Accident in bihar – जयनगर नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस शुक्रवार के साथ बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन की इंजन बोगियों से अलग होकर किमी आगे बढ़ गई। वहीं ट्रेन के अचानक रूक जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।

Train Accident in bihar – नई दिल्ली जा रही गरीब रथ दो भागों

MADHUBANI - बिहार में बड़ा रेल हादसा होने से बच गया है। यहां वीआईपी ट्रेनों में शामिल गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगियां इंजन से अलग हो गई। इस दौरान इंजन बिना बोगी के ही लगभग दो किलोमीटर आगे निकल गया। ट्रेन में बैठे यात्री भी इस दौरान हैरान रह गया कि ट्रेन अचानक कैसे रूक गई। बाद में ट्रेन के गार्ड ने इंजन के ड्राइवर से संपर्क किया। इसके बाद इंजन को फिर से बोगी से जोड़ा गया, जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई।

यह घटना मधुबनी जिले के जयनगर की है। जहां से चलनेवाली जयनगर – दिल्ली गरीब रथ करीब करीब 12.30 बजे लक्ष्मीपुर हॉल्ट के पास से गुजर रही थी। तभी इंजन बोगियों से अलग हो गई। वहीं ट्रेन की बोगियां कुछ दूर बिना इंजन के चलने के बाद अचानक रूक गई। 

ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बताया कि जयनगर से प्रस्थान करने के बाद खजौली रेलवे स्टेशन पास करने के बाद ठाहर रेलवे गुमती के समीप धीरे-धीरे रुक गई। फिर डिब्बे से इंजन अलग होकर ललित लक्ष्मीपुर के आगे तक चली गई थी। यात्रियों ने देखा कि ट्रेन एकाएक रुक गई। उतर कर देखा तो इंजन डिब्बे से अलग होकर काफी दूर जा चुका था।

Nsmch

गनिमत यह रही कि ट्रेन उस समय ज्यादा रफ्तार में नहीं थी, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस दौरान आनन फानन में रेलकर्मियों ने भी अपनी गलती सुधारी और 40 मिनट के इंतजार के बाद ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया।

Editor's Picks