बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: बिहार के 2 कुख्यात को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, दोनों मुंगेर के, गांव वाले भी सोच में, ऐसा बदमाश था....

Bihar News: बिहार के 2 कुख्यात को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। दोनों कुख्यात मुंगेर के रहने वाले थे। एक कु्ख्यात घर पर मजदूरी करने का बोल कर अपराधिक घटनाओं का अंजाम देता था।

UP police
2 notorious criminals killed in up- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के दो कुख्यात बदमाश को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। दोनों कुख्यात मुंगेर जिले के रहने वाले हैं औऱ बिहार सहित कई जिलों में आतंक मचाकर रखा था। पुलिस ने एक कुख्यात को लखनऊ में तो दूसरे को गाजीपुर में ढेर कर दिया। दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों के गहने लूटने वाले दो अपराधियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। मारे गए अपराधियों की पहचान बिहार के मुंगेर जिले के निवासी सोविंद कुमार (24) और सनी दयाल (30) के रूप में हुई है। दोनों अपराधियों के मारे जाने की सूचना उनके परिजनों को मीडिया के माध्यम से मिली।

सोविंद कुमार- 

सोविंद कुमार मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के चौरणांव का निवासी था। उसे एक साल पहले हरियाणा पुलिस ने बैंक लॉकर काटने के मामले में गिरफ्तार किया था। हाल ही में वह जेल से रिहा हुआ था। परिजनों के अनुसार सोविंद ने घर लौटने का वादा किया था, लेकिन वह फिर अपराध में शामिल हो गया।

सोविंद के पास से पिस्टल और जेवर बरामद

लखनऊ के जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोविंद को लीलाई के जलसेतु इलाके में घेर लिया। पुलिस को देखते ही उसने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर दिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से पिस्टल, कारतूस, जेवर और एक कार बरामद हुई।

सनी दयाल- मजदूरी के बहाने अपराध में सक्रिय

सनी दयाल मुंगेर के अमेया गांव का निवासी था। वह हर सीजन में मजदूरी के लिए पंजाब और हरियाणा जाता था। परिजनों ने बताया कि वह एक महीने पहले ही हरियाणा गया था। वहीं गाजीपुर में मंगलवार की सुबह 4:30 बजे असरगंज के ही अमैया गांव के सनी दयाल को मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया।

सनी के पास से 3.55 लाख और जेवर मिले

गाजीपुर के एसपी इराज राजा ने बताया कि गहमर इलाके में देर रात गश्त के दौरान सनी दयाल को रोकने की कोशिश की गई। उसने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से सनी घायल हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सनी के पास से पिस्टल, जेवर और 3.55 लाख रुपए बरामद हुए।

बैंक में चार घंटे तक रहे थे लुटेरे

शनिवार की रात लुटेरों ने बैंक की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और चार घंटे तक बैंक में रहे। सीसीटीवी फुटेज में सभी लुटेरे दिखाई दिए। पुलिस ने घटना के बाद तेजी से जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया।

24 घंटे में तीन बार मुठभेड़

बैंक लूट मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन बार मुठभेड़ की। पहली मुठभेड़ में पुलिस ने तीन अपराधियों—केलाश, अरविंद, और कलराम—को पकड़ा, जबकि दो अपराधी सोविंद और सनी फरार हो गए।

दो अपराधी अभी भी फरार

लखनऊ के विपिन वर्मा और बिहार के मिथुन नामक दो अपराधी अभी फरार हैं। पुलिस ने इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने इस घटना को सुलझाने में तेजी से कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों को धर दबोचा है। बैंक लूटकांड से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में अभियान जारी है।

Editor's Picks