Accident In Vaishali: हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग पर करताहा थाना क्षेत्र के घटारो पेठिया के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना करताहा थाना की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
मृतक की पहचान करताहा थाना क्षेत्र के घटारो टोला चतुर्भुज निवासी लक्ष्मी राम राम के 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राम के रूप में हुई है। इस मामले में ग्रामीण अजीत कुमार ने बताया कि वह सुबह घर से पैदल राशन लाने निकले थे, तभी उन्हें तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
जितेंद्र राम रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। इनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार