MUNGER : मुंगेर के जमालपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 30 उत्तरी टोला फरीदपुर निवासी संजय पंडित के पुत्र सोनू के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पूरी घटना थाना जमालपुर प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर नक्कीनगर की है। जहां नवनिर्मित मकान के दीवार में सोनू एक अन्य मजदूर के साथ पानी देने पहुंचा था। इस दौरान सोनू छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया। थोड़ी देर में उठती आग की लपटों से आसपास के लोग चौकन्ना हुए और देखा तो वहां हाई वोल्टेज बिजली तार के सम्पर्क में आने से सोनू जल रहा था। जबतक लोग संभल पाते वह बहुत बुरी तरह से झुलसकर अपनी जान गवां चुका था। परिजनों ने आनन फानन में सोनू को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत बता दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनू दो भाईयों में बड़ा था। वह मजदूरी कर अपने व पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। मौत की खबर सुन पत्नी का भी रो रोकर बुरा हाल बना हुआ था। दो साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी और एक डेढ़ साल की बेटी भी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट