Bihar News : गोपालगंज में बड़े 'जॉब सिंडिकेट' का भंडाफोड़, विदेश भेजने के नाम पर सैकड़ों युवाओं से ठगी, सैकड़ों पासपोर्ट पुलिस ने किया बरामद

Bihar News : गोपालगंज में बड़े जॉब सिंडिकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. जहाँ विदेश भेजने के नाम पर सैकड़ों युवाओं से ठगी का मामला सामने आया है......पढ़िए आगे

Bihar News : गोपालगंज में बड़े 'जॉब सिंडिकेट' का भंडाफोड़, वि
जॉब सिंडिकेट का भंडाफोड़- फोटो : NAMO NARAYAN

GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज जिले से पुलिस ने ठगी के एक ऐसे बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है जो विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बनाता था। हथुआ पुलिस ने छापेमारी कर एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में पासपोर्ट और दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस गिरफ्तारी के बाद जिले में हड़कंप मच गया है, क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि इस संगठित अपराध के तार राज्य के बाहर भी जुड़े हो सकते हैं।

मठिया गांव में छापेमारी और आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से युवाओं के पासपोर्ट जमा कर उन्हें झांसा दे रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद हथुआ थानाध्यक्ष शोएब आलम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मठिया गांव में छापेमारी की और आरोपी गुड्डू कुमार को दबोच लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने रिकॉर्ड 349 पासपोर्ट, कई मोबाइल फोन और दर्जनों बायोडाटा (CV) बरामद किए हैं।

नौकरी का झांसा देकर फंसाता था जाल पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गुड्डू कुमार बेरोजगार युवकों को खाड़ी देशों और अन्य विदेशी ठिकानों पर अच्छी सैलरी वाली नौकरी दिलाने का लालच देता था। युवाओं का भरोसा जीतने के बाद वह उनके मूल पासपोर्ट, मोबाइल और अन्य शैक्षणिक दस्तावेज अपने कब्जे में ले लेता था। इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट की बरामदगी ने पुलिस प्रशासन को भी हैरान कर दिया है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि आरोपी इन दस्तावेजों के जरिए फर्जी तरीके से विदेश भेजने का प्रलोभन देता था।

बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका हालांकि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी गुड्डू कुमार का पिछला कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है, लेकिन सैकड़ों पासपोर्ट एक साथ मिलना एक बड़े संगठित गिरोह की ओर इशारा कर रहा है। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने कहा, "आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। हमें संदेह है कि इस खेल में कई और लोग शामिल हो सकते हैं। पूछताछ के बाद इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य चेहरों का भी पर्दाफाश होने की पूरी संभावना है।"

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने आम जनता के लिए सतर्कता संदेश जारी किया है। पुलिस ने अपील की है कि विदेश जाने की इच्छा रखने वाले युवक केवल भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से ही प्रक्रिया पूरी करें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने मूल दस्तावेज (Original Documents) सौंपने से बचें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। वर्तमान में आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

नमो नारायण की रिपोर्ट