Bihar Crime News : बिहार में चुनाव से पहले करोड़ों की विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : बिहार में चुनाव से पहले करोड़ों की विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है. इस मौके पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : बिहार में चुनाव से पहले करोड़ों की विदेशी
करोड़ों की शराब बरामद - फोटो : NAMO NARAYAN

GOPALGANJ : जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट, एनएच 27 पर गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में एक ट्रक से करीब 900 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक शराब की यह भारी खेप उत्तर प्रदेश से बिहार के मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी। तस्कर इतने शातिर थे कि शराब की पेटियों को छुपाने के लिए ट्रक में लोड किए गए रूई के बोरों के बीच रखा गया था। लेकिन पुलिस और उत्पाद विभाग की सख़्ती के आगे तस्करों की सारी चालाकी धरी की धरी रह गई। इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व उत्पाद पुलिस निरीक्षक सोनू कुमार ने किया। 

यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा के निर्देश पर की गई। मौके पर उत्पाद विभाग की टीम और कुचायकोट थाना पुलिस ने मिलकर छापेमारी की और एक तस्कर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। 

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और चुनाव से पहले प्रशासन शराब की तस्करी व अवैध कारोबार पर लगातार नकेल कसने में जुटा है। इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी को चुनावी माहौल में पुलिस और प्रशासन की बड़ी सफलता माना जा रहा है। फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट