पटना के बाद अब गोपालगंज में बेटी की मौत! छेड़खानी के विरोध पर खूनी संघर्ष, इलाज के दौरान युवती की मौत; थाने पर शव रख परिजनों ने काटा भारी बवाल

दो हफ्ते पहले हुई मारपीट की घटना ने आज उस वक्त उग्र रूप ले लिया, जब घायल 18 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने युवती के शव को कुचायकोट थाने के मुख्य गेट पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया।

 पटना के बाद अब गोपालगंज में बेटी की मौत! छेड़खानी के विरोध

Gopalganj - गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में दो हफ्ते पहले हुई मारपीट की घटना ने आज उस वक्त उग्र रूप ले लिया, जब घायल 18 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने युवती के शव को कुचायकोट थाने के मुख्य गेट पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की ढिलाई और आरोपियों की दबंगई ने उनकी बेटी की जान ले ली।

छेड़खानी के विरोध से शुरू हुआ विवाद 

पूरा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के मौजे खजुरी गांव का है। परिजनों के अनुसार, बीती 1 जनवरी को 18 वर्षीय रागनी कुमारी खेत में साग तोड़ने गई थी, जहाँ गांव के ही राजकुमार नाम के युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। रागनी ने जब इसका विरोध कर घर पर सूचना दी, तो मामला सुलझाने के बजाय आरोपी पक्ष ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया।

खूनी संघर्ष में पूरा परिवार हुआ घायल 

जब रागनी के परिजन शिकायत लेकर आरोपी राजकुमार के घर पहुंचे, तो वहां पहले से तैयार आरोपियों ने पूरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में रागनी, उसकी मां, भाई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रागनी की हालत नाजुक थी और आज इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया, जबकि उसकी मां अभी भी गोरखपुर में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं।

पुलिस की कार्रवाई और तनावपूर्ण स्थिति 

युवती की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए और हत्या की धाराएं जोड़ी जाएं। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Report - namo nayayan mishra