Bihar Crime : गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कार से हथियार और विदेशी शराब किया बरामद, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया अपने नेटवर्क को फैलाने में जुटे रहते हैं, लेकिन पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है।

Bihar Crime : गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कार से हथ
शराब बरामद - फोटो : NAMO NARAYAN

GOPALGANJ : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया अपने नेटवर्क को फैलाने में जुटे रहते हैं, लेकिन पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। ताज़ा मामला गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने अपराध और शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात तस्करों को दबोच लिया। बरौली थानाध्यक्ष एनिमा राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बनकट मोड़ के पास छापेमारी की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा गया।

छापेमारी में पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, एक कार और 5.625 लीटर विदेशी शराब बरामद की। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से बिहार में शराब की सप्लाई कर रहा था और इसके तार कई जिलों तक फैले हुए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों की पहचान अनुज गोयल और अजय साहनी के रूप में हुई है। दोनों पर पहले भी शराब और अपराध की दुनिया से जुड़े होने के आरोप लगते रहे हैं।

सदर एसडीपीओ (सिधौलिया) राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने जब बनकट गांव के समीप संदिग्ध कार की तलाशी ली तो हथियार और विदेशी शराब की खेप बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने शराब तस्करी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार दोनों तस्करों के पीछे बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। इस मामले की गहन पूछताछ की जा रही है और यह जांच की जा रही है कि इनके गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद कई और राज़ खुल सकते हैं।

बरौली थाना पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब तस्करों और अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ किया है कि जिले में अवैध शराब कारोबार और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा