Bihar News: बिहार में थानों से कभी जब्त शराब के वाहन गायब हो जाते हैं तो कभी कोई वाहन लेकर ही चोर फरार हो जाते हैं। ताजा मामला तो और हैरान कर देने वाला है। इस बार थाने से जब्त किए गए बालू लदे 60 ट्रक गायब हो गए हैं। इससे खनन विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस मामले में अब कई थानेदार जांच कटघरे में हैं। यह बड़ सवाल है कि आखिरी थाने से ट्रकों की चोरी कैसे हो रही है।
पुलिस की लापरवाही आई सामने
बता दें कि, बिहार में बालू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बावजूद जिले की पुलिस की लापरवाही सामने आई है। खनन विभाग द्वारा जब्त किए गए 60 ओवरलोड ट्रक थानों से रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। इन ट्रकों को जब्त कर पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा गया था, लेकिन अब उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। इस मामले में पुलिस की मिलीभगत का संदेह जताया जा रहा है।
खनन विभाग ने डीएम को सौंपी सूची
जिला खनन विभाग ने डीएम और एसपी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में गायब ट्रकों की सूची सौंपी। विभाग का दावा है कि इन ट्रकों के जरिए सरकार को लगभग 150 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। तत्कालीन खनन पदाधिकारी ने वर्ष 2022 से 2024 के बीच ओवरलोड बालू लदे लगभग 60 ट्रकों को जब्त कर पुलिस के हवाले किया था। लेकिन ये ट्रक बिना किसी राजस्व वसूली के थाने से गायब हो गए। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किन थानों से गायब हुए ट्रक?
खनन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के कई थानों से जब्त वाहन गायब हो गए हैं। इसमें नगर थाना से 13 अप्रैल 2022 से 24 जून 2023 के बीच जब्त किए गए 20 ट्रक थाने से गयाब हुए। बरौली थाना से 20 जुलाई 2022 को जब्त एक 10 चक्का ट्रक लापता। बैकुंठपुर थाना से 10 जून, 9 अप्रैल और 15 मई 2024 को जब्त तीन ट्रक गायब कुचायकोट थाना से 22 फरवरी 2023 को जब्त की गई जेसीबी मशीन भी लापता। हशुआ थाना से 8 मई 2022 और 18 सितंबर 2023 को जब्त किए गए दो ट्रक गायब। कटेया थाना से 13 अप्रैल 2022 को जब्त 12 चक्का ट्रक का कोई अता-पता नहीं। मीरगंज थाना से 15 नवंबर 2022 को जब्त एक ट्रक फरार। माइया थाना से 13 सितंबर 2023 को जब्त एक ट्रक लापता। जादोपुर थाना से 16 जुलाई 2022 को जब्त ट्रक का कोई सुराग नहीं। सिधवलिया थाना से जब्त तीन ट्रक गायब। महमदपुर थाना से जब्त चार ट्रक लापता।
एफआईआर तक दर्ज नहीं
चौंकाने वाली बात यह है कि थाने से ट्रक गायब होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। वरीय अधिवक्ता युधिष्ठिर मिश्र ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि थाने से जब्त ट्रकों का गायब होना पुलिस और बालू माफिया की साठगांठ का स्पष्ट संकेत है।
जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी
एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि जांच जारी है और इसमें जो भी पुलिसकर्मी या अन्य अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिहार में बालू तस्करी और थानों में भ्रष्टाचार का यह मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है।