Gopalganj land grab: BJP नेता की पत्नी शांता शाही को जमीन हड़पने की धमकी, वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप — BJP MLC पर गंभीर आरोप

Gopalganj land grab: गोपालगंज में बीजेपी नेता कृष्ण शाही की पत्नी शांता शाही ने भाजपा MLC गप्पू सिंह पर करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश का आरोप लगाया हौ। मामले में धमकी वाला ऑडियो वायरल भी हुआ है।

Gopalganj land grab
जमीन पर टिकी BJP MLC की नजर!- फोटो : social media

Gopalganj land grab: गोपालगंज में जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद अब राजनीतिक विवाद भी बन गया है। दिवंगत बीजेपी नेता कृष्ण शाही की पत्नी और पटना हाई कोर्ट की वकील शांता शाही ने दावा किया है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। इसी मामले से जुड़ा एक ऑडियो सामने आने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है। ऑडियो में एक व्यक्ति उनसे जमीन हथियाने की बात कहता सुनाई देता है। यह रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद शांता शाही ने पुलिस से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की।

वायरल ऑडियो के बाद दबाव बढ़ा, पुलिस ने की पहली गिरफ्तारी

सोशल मीडिया पर फैले इस ऑडियो ने पूरे जिले में हलचल मचा दी। ऑडियो में 10 कट्ठा जमीन को लेकर धमकियां दी जा रही थीं। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए सुमित सौरभ नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो और लोगों—पप्पू शाही और विवेक राय—के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं और जांच आगे बढ़ रही है।

MLC गप्पू सिंह पर साजिश रचने का आरोप

घटना के बाद शांता शाही ने एक और बड़ा आरोप लगाया। उनका कहना है कि बीजेपी के ही एमएलसी राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू सिंह जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में शामिल हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि गप्पू सिंह के घर पर एक बैठक हुई थी, जिसमें जमीन को हड़पने की योजना पर बात की गई। उन्होंने उस बैठक की एक तस्वीर भी सार्वजनिक की, जिसमें एमएलसी और आरोपी विवेक राय मौजूद दिखाई दे रहे हैं।

शांता शाही का परिचय और उनका पक्ष

शांता शाही बिहार की राजनीति में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह पूर्व बीजेपी नेता कृष्ण शाही की पत्नी हैं, जिनकी हत्या पहले ही हो चुकी है। वह वर्तमान में पटना हाई कोर्ट में वकालत कर रही हैं। जिस जमीन को लेकर विवाद है, वह गोपालगंज के हरखुआ इलाके में चीनी मिल के पास स्थित है और इसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। उनका कहना है कि इस जमीन को लेकर पहले भी विवाद उठे और तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए।

सरकारी अधिकारियों से मदद की कोशिश

शांता शाही ने कहा कि एक भाजपा नेता की पत्नी होने के बावजूद उनकी सुरक्षा को लेकर स्थिति असुरक्षित बनी हुई है। उन्होंने इस मामले में मंत्री दिलीप जायसवाल से मुलाकात की और अब डिप्टी सीएम तथा गृह मंत्री सम्राट चौधरी से मिलने की तैयारी कर रही हैं। उनके मुताबिक, जमीन पर कब्जे की कोशिश और लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए ठोस कार्रवाई जरूरी है।

MLC गप्पू सिंह ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

यह मामला मीडिया तक पहुंचा तो एमएलसी राजीव “गप्पू” सिंह ने सभी आरोपों से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह पटना में हैं और सदन की कार्यवाही में व्यस्त हैं। उनका कहना है कि शांता शाही से उनका सिर्फ एक लाख रुपये का लेनदेन है, इसी वजह से वह उनसे संपर्क में रहते हैं। उन्होंने जमीन से जुड़े किसी भी विवाद में अपनी भूमिका को असत्य बताया और कहा कि आरोपों का कोई आधार नहीं है।