Bihar Crime News : गोपालगंज में पुलिस ने कुख्यात अपराधी का किया इनकाउंटर, 25 हज़ार के इनामी को लगी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : गोपालगंज में पुलिस ने कुख्यात अपराधी का इन काउंटर कर दिया. जहाँ अपराधी के पैर में गोली लगी है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : गोपालगंज में पुलिस ने कुख्यात अपराधी का क
गोपालगंज में इनकाउंटर- फोटो : NAMO NARAYAN

GOPALGANJ : गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस टीम पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही है। इस पूरे मामले की पुष्टि गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने की है। 

जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास मंगलवार की देर शाम अचानक तब अफरातफरी मच गई, जब कुख्यात अपराधी महावीर यादव को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।  जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ के दौरान अपराधी महावीर यादव के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और 2 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल महावीर यादव को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

महावीर यादव, पिता राजकुमार यादव, थाना सिधवलिया के बारहीमा गांव का रहने वाला है। वह छपरा, सीवान और गोपालगंज जिलों में लूट, छिनतई और रंगदारी जैसे मामलों में वांछित था। उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।  पुलिस सूत्रों के अनुसार महावीर यादव कई संगीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। 

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों में अपराधी के अन्य साथियों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। गोपालगंज पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा अपराधी गिरफ्तार हो गया है। पुलिस अब महावीर यादव से पूछताछ कर उसके नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है।

गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट