Bihar News : शराब तस्कर नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड ने सुनाई अनोखी सजा, 30 पौधे लगाकर एक महीने तक करनी होगी देखभाल

Bihar News : किशोर ब्याय बोर्ड ने शराब तस्कर को अनोखी सजा सुनाई है. जिसमें आरोपी को 30 पौधे लगाने होंगे. वहीँ एक महीने तक उनकी सेवा भी करनी होगी......पढ़िए आगे

Bihar News : शराब तस्कर नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड ने सुना
शराब तस्कर को अनोखी सजा - फोटो : NAMO NARAYAN

Gopalganj : गोपालगंज किशोर न्याय बोर्ड ने शराब तस्करी कांड के नाबालिग आरोपी को एक अनोखा सजा सुनाया है। उसे 30 पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की सजा सुनाया गया है। मामला भोरे थाना क्षेत्र की एक गांव का है। जहां 13 अप्रैल 2025 को पुलिस ने 135 पीस शराब और एक बाइक के साथ एक किशोर को पकड़ा था। 

सुनवाई के दौरान किशोर ने कहा कि उसे नहीं मालूम था कि उसेसे शराब की खेप मंगाई जा रही है। उसने बोर्ड से माफी मांगते हुए समाज की मुख्य धारा में लौटने की इच्छा जताई । गोपालगंज किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट नितेश भारद्वाज ने उसे  सुधारात्मक निर्णय सुनाते हुए उसे भोरे प्रखंड के सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल कुंवाडी डीह में 30 पौधे लगाने और एक माह तक उनकी देखभाल करने का आदेश दिया है।

साथ ही वन प्रमंडल पदाधिकारी गोपालगंज को निर्देश दिया गया है कि वह किशोर को नि:शुल्क 30 पौधे उपलब्ध कराये।  यह निर्णय किशोर के पुनर्वास और सामाजिक सुधार की दिशा में एक प्रेरणादायक फलस्वरूप में देखा जा रहा है।

गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट