युवक की हत्या पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने आरोपित को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर की पिटाई, एसडीपीओ सहित पुलिसकर्मियों भी घायल

Gopalganj - गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी और शव को दरवाजे पर फेंक दिया। मृतक पटखोली गांव के जुगल किशोर गुप्ता का पुत्र कृष्ण गुप्ता बताया गया है।
इस वारदात के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वे अधमरे हो गए। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस दौरान हुई झड़प में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, कटेया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार पांडे समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद हालात बिगड़ते देख डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और कैंप कर रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सदर एसडीपीओ समेत कई डीएसपी और आसपास के थानों की पुलिस को पटखौली गांव में तैनात किया गया है।
इस पूरे मामले पर एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और उनके आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है।
अगर आरोपियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास पाया जाता है तो उन पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने मृतक के परिजनों से भी बातचीत की और कहा कि यदि उन्हें किसी और पर भी शक है तो पुलिस को नाम बताएँ, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कटेया थाना क्षेत्र का पटखौली गांव इस समय पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है।
नमो नारायण की रिपोर्ट