Bihar News : गोपालगंज में बाल बाल बचे एसपी अवधेश दीक्षित, समाहरणालय में सरकारी गाड़ी पर गिरा छज्जा
Bihar News : गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित एक हादसे में बाल बाल बच गए. दरअसल उनकी सरकारी गाड़ी पर कार्यालय का छज्जा गिर गया. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया.....पढ़िए आगे

बाल बाल बचे एसपी - फोटो : NAMO NARAYAN
GOPALGANJ : गोपालगंज जिला समाहरणालय में आज एक बड़ा हादसा टल गया। जब एसपी की सरकारी गाड़ी पर अचानक भवन का छज्जा गिर पड़ा। यह हादसा तब हुआ जब एसपी वाहन समाहरणालय भवन के नीचे खड़ी थी।
छज्जा गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एसपी की गाड़ी को आंशिक क्षति जरूर पहुंची है।
मौके पर तुरंत पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची, और मलवे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस घटना ने समाहरणालय भवन की जर्जर हालत और सुरक्षा इंतजामों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, घटना की जांच के आदेश जल्द दिए जा सकते हैं। बताते चलें की अवधेश दीक्षित फिलहाल गोपालगंज के एसपी है।
गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट