Bihar Crime : गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम को मिली कामयाबी, पिकअप पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप किया बरामद
Bihar Crime : गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ टीम ने पिकअप पर लोड शराब की बड़ी खेप बरामद किया है........पढ़िए आगे

GOPALGANJ : अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जिले में उत्पाद पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। ताज़ा मामले में उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा के निर्देश पर उत्पाद पुलिस की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा गांव के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जब्त किया, जिसमें भारी मात्रा में देसी शराब लदी हुई थी।
जब्ती के दौरान पुलिस ने कुल 6717 पिस यानी लगभग 1343.400 लीटर देसी शराब बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, इतनी बड़ी खेप की बरामदगी से यह साफ जाहिर होता है कि इलाके में शराब की तस्करी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। फिलहाल जब्त वाहन और शराब को उत्पाद थाना लाया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
उत्पाद पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। साथ ही तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद तस्कर गुप्त रूप से शराब की आपूर्ति करने में सक्रिय हैं। लेकिन पुलिस-प्रशासन की लगातार कार्रवाई से इस पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है।
गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट