Katihar - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सरकार द्वार किए गए काम को लेकर बार बार यह कहते है कि उनके शासन काल में बिहार ने विकास की एक नई गाथा लिखी है। बिहार में उर्जा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किए गए है। मुख्यमंत्री के अनुसार सूबे के गांव-गांव को बिजली पहुचाई गई है। जिसके कारण गांव की गलियां दुधिया रौशनी में जगमगा रही है। लेकिन कटिहार सदर अस्पताल की स्थिति ठीक उससे उलट है।
बिहार में बड़ी आबादी स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर जिला सदर अस्पताल पर आश्रित है हाल के दिनों में इस बड़ी आबादी के सहूलियत के लिए दो सौ बेड वाले अस्पताल का विस्तार भी हुआ है। लेकिन इस बिल्डिंग की चकाचौंध से अलग जो तस्वीर आज सामने आया है उसे देखकर आप 'दीया तले अंधेरा' कह सकते हैं ।
मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इलाज किया जा रहा है
कटिहार सदर अस्पताल में मरीज के इलाज मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा है।लोगों के माने तो सदर अस्पताल की बिजली व्यवस्था बदहाल है, ऐसे में "टॉर्च संस्कृति' स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की मजबूरी बन गया है । स्थानीय लोग हालात पर सवाल उठाते हुए ऐसी व्यवस्था को लेकर सुधार के साथ-साथ जिम्मेदार पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट