Khagaria News: खगड़िया जिले के जलकौरा निवासी सीआरपीएफ के जवान साहेब रजा उर्फ बबलू की हार्ट अटैक से मौत हो गई।उनके परिजनों ने बताया कि साहेब रजा छुट्टी में पिछले दिनों घर आए थे। और घर पर ही सुबह जब शौचालय से आने के बाद अचानक ही उनके सीने में दर्द हुआ जिसको लेकर परिजनों द्वारा डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि साहेब रजा ने 1997 में सी. आर. पी. एफ ज्वाइन किया था।वह सी .आर. पी. एफ के 198 बटालियन के जवान थे।अभी जब उनकी मौत हुई है।वह चतरा में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे ।47वर्षीय साहेब रजा को दो पुत्र और दो पुत्री है।पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- अमित कुमार