LATEST NEWS

नितिन नबीन ने जमुई में 70 करोड़ की लागत से बनने वाले सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया भूमि पूजन, विधायक श्रेयसी सिंह भी रहीं मौजूद

BIHAR NEWS - जमुई में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सिवर ट्रीटेमेंट प्लांट का भूमिपूजन मंत्री नितिन नबीन ने किया। प्रोजेक्ट पर 70 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने विधायक श्रेयसी सिंह के काम की तारीफ की। कहा कि शहर के विकास के लिए हम संकल्पित

नितिन नबीन  ने जमुई में 70 करोड़ की लागत से बनने वाले सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया भूमि पूजन, विधायक श्रेयसी सिंह भी रहीं मौजूद

JAMUI - बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन द्वारा गुरुवार को जमुई पहुंचकर 70 करोड़ की लागत से बन रहे सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक  श्रेयसी सिंह जी, भाजपा जिला अध्यक्ष  कन्हैया सिंह जी, विभाग के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। 

वहीं, सभी को संबोधित करते हुए नितिन नबीन ने कहा कि केंद्र सरकार की 'नमामि गंगे योजना' के तहत बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के उपरांत जमुई नगर में काफी हद तक गंदे नाले के पानी के निपटारे की समस्या दूर हो जाएगी। इस परियोजना का उद्देश्य दूषित हो रही नदियों को फिर से स्वच्छ बनाना है। 6 किलोमीटर में बनने वाले इस एसटीपी को आने वाले समय में इसे स्ट्रोम वॉटर ड्रैनेज से जोड़ा जायेगा, जिससे बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को लगातार वर्क प्रोग्रेस की जानकारी लेनी होगी, क्योंकि योजना तभी ही सफल मानी जाती है जब वो गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय पूरा हो। 

श्रेयसी के काम की जमकर की सराहना

उन्होंने कहा कि बहन श्रेयसी जमुई के विकास के लिए लगातार काम करते रहती है। जमुई को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिले इसलिए वह पटना से लेकर दिल्ली तक सबसे लड़ जाती है। मैं उनकी इस मेहनत का काफी सम्मान करता हूं, इसलिए मैं आज इस मंच से ये वादा करता हूं कि जमुई के विकास के लिए राशि कभी बाधा नहीं बनेगी। मैं बहन श्रेयसी से आग्रह करूँगा कि उनकी जो भी योजनाएं है वो हमें जल्द-जल्द बताये ताकि इसी वित्तीय वर्ष में उन योजनाओं को स्वीकृति दे दी जाए। 

 मंत्री नितिन नबीन  ने कहा कि हम लोग जिले में जल्द सम्राट अशोक भवन का भी निर्माण करेंगे, इसके लिए श्रेयसी जी से आग्रह है कि वो हमें जमीन उपलब्ध करा दें। इसके अलावा हाईमास्ट लाइट लगाने की प्रक्रिया को गति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार तेजी से इस तरह की योजना को स्वीकृति दे रही है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग के लोगों को जन कल्याण योजनाओं का लाभ मिले।

Editor's Picks