JAMUI : जमुई सांसद सह लोजपा(रा) के बिहार प्रदेश संगठन प्रभारी अरुण भारती के प्रयास से जमुईवासियों की मांग पूरी हुई है। जमुई सांसद अरुण भारती ने बताया की आज जमुई के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। वर्षों से लंबित कटौना हॉल्ट के निर्माण की मांग को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति प्रदान की है।
सांसद ने कहा की की यह चिराग पासवान की पहल और हमारे निरंतर प्रयासों से हुआ है। कुछ दिन पूर्व मैंने इस मांग को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि यह काम शीघ्र ही पूरा होगा, और आज वह वादा साकार हुआ। कटौना हॉल्ट के निर्माण से कटौना और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर परिवहन सुविधा और विकास के नए अवसर मिलेंगे।
सांसद ने कहा की जमुईवासियों की ओर से मैं अश्विनी वैष्णव और चिराग पासवान का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। यह पहल जमुई के विकास को एक नई दिशा देगी।