JAMUI : जमुई पुलिस द्वारा झाझा थाना अंतर्गत हाल में हुए गंभीर कांडों को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बलियाडीह कांड में चार, रेप केस में 2 और पोस्को एक्ट अंतर्गत 4 गिरफ्तारी झाझा थाना द्वारा की गई है। इस बावत झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि झाझा थाना अंतर्गत बलियाडीह कांड को लेकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों की पहचान मोहम्मद रियाज अंसारी, मोहम्मद नौशाद अंसारी, मोहम्मद मिकाइल अंसारी और रऊफ मियां सभी साकिन बलियाडीह के रूप में की गई है। इस कांड के अलावा झाझा थाना अंतर्गत हाल में हुए रेप कांड में दो और एक अन्य पोस्को एक्ट द्वारा दर्ज केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आगे उन्होंने बताया कि इस छापेमारी सह गिरफ्तारी अभियान में झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार की महती भूमिका सामने आई है। जमुई पुलिस आपराधिक कांडों को लेकर बेहद गंभीर है और कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। छापेमारी टीम में झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार के अलावा निधि कुमारी, कुंज बिहारी समेत झाझा थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट