Bihar Crime News : जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भाई के हत्यारोपी को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार

JAMUI : पिछले साल इसी महीने खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टुकन रविदास नामक व्यक्ति ने अपने ही भाई कारु रविदास की हत्या कर दी थी। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। हत्या के बाद से ही आरोपी टुकन रविदास फरार चल रहा था। इस कांड को लेकर जमुई टेक्निकल शाखा को गुप्त सूचना मिली कि इस कांड का फरार आरोपी बेंगलुरु में कही रह रहा है।
इसके बाद जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने त्वरित कारवाई करते हुए एक टीम गठित कर उक्त अपराधी को पकड़ने के लिए बेंगलुरु रवाना कर दिया। उक्त टीम के द्वारा ही बेंगलुरु से 11 जुलाई को परपना अगराहारा थाना अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक सिटी से टुकन रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रेस वार्ता करते हुए एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खैरा थाना अंतर्गत ओझवाडीह सोगरा टोला का निवासी है। इसे जमुई पुलिस पिछले एक साल से ढूंढ रही थी। टीम में शामिल अधिकारी और जवानों ने सफल उद्भेदन कर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है।
छापेमारी टीम में दीपक कुमार, किशन कन्हैया, धर्मेन्द्र कुमार, और नीरज कुमार शामिल थे। वही पीड़ित परिवार ने जमुई पुलिस की इस कारवाई से प्रशंसा जताई है।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट