Bihar News : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जमुई पुलिस को मिला स्कूली बच्चों का साथ, फूल और चॉकलेट देकर बच्चों ने पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ
JAMUI : आपको मालूम होगा की पुरे बिहार मे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बिहार पुलिस राहगीरों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही है। इसी कड़ी मे आज सिकंदरा मे टी आर नारायण हेरिटेज स्कूल सिकंदरा के बच्चों ने जमुई पुलिस का बखूबी साथ देते हुए बगैर हेलमेट और बिना सीट बेल्ट पहने चालकों को गुलाब का फूल और चॉकलेट देकर उन्हें सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया।
आपको बता दें सड़क पर तकरीबन हज़ारो जाने हर साल जाती है और आकंडे चौकाने वाले है। इसी के रोकथाम के मकसद से बिहार पुलिस द्वारा एक स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सड़क पर चलने वाले राहगीरों को हेलमेट और सीट बेल्ट का महत्व समझाया जा रहा है। आज इसी कड़ी मे सिकंदरा के स्कूली बच्चों ने जमुई पुलिस का बखूबी साथ देते हुए वाहन चालको को सड़क सुरक्षा के गुर सिखाएं।
आज सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर दर्ज़नो बच्चों ने सिकंदरा पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा को लेकर समाज को एक बड़ा सन्देश देते नज़र आये।
इस कार्यक्रम मे टी आर नारायण सिकंदरा की आयत, सैफीया, सक्षम, नयन, आरभ एवं स्कूली शिक्षक जैसन लेपचा, नाइफ अहसन, रणधीर सिंह, सुहानी सिंह सहित सिकंदरा पुलिस के कई अधिकारी और जवान शामिल थे।
सुमित की रिपोर्ट