JAMUI : कहते है बिहार में अफसरशाही चरम पर है और बिना पैसे मजाल है की आप कोई भी सरकारी काम करवा ले। इसकी बानगी आज जिले के खैरा प्रखंड में देखने को मिली। ताजा मामला खैरा प्रखंड का है जहां अंचल कार्यालय में कार्यरत हल्का कर्मचारी आशीष कुमार को निगरानी विभाग के अधिकारियों ने 60000 घुस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। प्राप्त सूचना के अनुसार खैरा गढ़ के समीप राजा पोखर के पास कचहरी से इस घूसखोर सरकारी कर्मी को निगरानी ने पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि शृंगारपुर के युवक की शिकायत के बाद निगरानी ने यह कार्रवाई किया है। घटना आज सुबह लगभग 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि एक युवक से जमीन सम्बन्धी मामले को लेकर उक्त कर्मचारी ने पैसे मांगे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी विभाग से की थी। जिसके ही फलस्वरूप आज निगरानी विभाग ने भ्रष्ट हल्का कर्मचारी आशीष कुमार को पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल निगरानी विभाग की टीम ने उक्त कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मालूम हो कि जमीन सम्बन्धित मामले में पूरे जिले में भ्रष्टाचार व्याप्त है आए दिन इसकी शिकायत की जाती है। लेकिन कारवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। जिसके ही कारण इन भ्रष्ट सरकारी कर्मियों का मनोबल अपने चरम पर है। जिसके निशाने पर सिर्फ भोली भाली जनता होती है। जिन्हें छोटे से छोटे काम के लिए भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ती हैं। अब देखना लाजिमी होगा कि इस तरह की घटनाओं पर जिला प्रशासन लगाम लगा पाती है या फिर से ढाक के वही तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होगी।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट