Bihar News: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, एक महीने में तीसरी घटना, अब तक 3 पुलिसकर्मियों ने की खुदकुशी, मचा हड़कंप
Bihar News: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या कर ली है। महिला सिपाही कटिहार की रहने वाली थी। महिला सिपाही के आत्महत्या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है 1 महीने में यह तीसरी घटना है।

Bihar News: बिहार के जहानाबाद से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने खुदकुशी कर ली है। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल, जहानाबाद में एक महीने के अंदर यह तीसरी आत्महत्या की घटना है। पहले वाणावर पर्यटक थाना में तैनात एक दारोगा परमेश्वर पासवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। दूसरी घटना शहर के पुलिस लाइन थी है जहां सिपाही बिनोद चौधरी ने गोली मारकर आत्म हत्या कर ली, अब जेल में महिला सिपाही ने बड़ा कदम उठा लिया है। जहानाबाद के काको मंडल कारा में तैनात महिला सिपाही ने गले में फांसी लगाकर बैरेक में आत्महत्या कर ली।
महिला सिपाही ने की खुदकुशी
इस घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि एक महीने के भीतर जहानाबाद में इस तरह की यह तीसरी घटना घट गई है। मृत महिला कॉन्स्टेबल की पहचान कटिहार निवासी शिवानी के रूप में हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दी गयी है। सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतका पिछले एक साल से मंडल कारा काको में तैनात थी। हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद अन्य जानकारी ली जाएगी। घटना की सूचना के बाद जिले के डीएम एसपी के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी जेल में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि जहानाबाद जिले में एक महीने के अंदर यह तीसरी घटना है। जब पुलिस विभाग के लोग आत्महत्या कर रहे हैं। पहली घटना वाणावर पर्यटक थाना क्षेत्र में एक एएसआई परमेश्वर पासवान पिछले 21 अप्रैल को थाना के क्वार्टर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया थावहीं दूसरी घटना विगत चार दिन पूर्व 11 मई को जहानाबाद पुलिस लाइन में सिपाही बिनोद चौधरी ने अपने बैरक में अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
एक महीने के अंदर तीसरी घटना
वहीं बीते दिन यानी 13 मई को यह तीसरी घटना मंडल कारा में घटी है। एक महीने के अंदर घटी तीसरी घटना से पुलिस विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर जिले में इस तरह की घटना पिछले एक महीने में तीन-तीन घटनाएं क्यों और कैसे घट रही है। आखिर इसके पीछे वजह क्या है?.. इस मामले में पुलिस के कोई भी बड़े अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वही सदर अस्पताल पहुंचे घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा है कि जिले में पुलिस कर्मी का आत्म हत्या करना काफी दुखदाई है इसकी जांच होनी चाहिए।
जहानाबाद से रितेश कुमार की रिपोर्ट