JAHANABAD - बिहार में सरकारी स्कूलों में छात्रों को बेहतर सुविधा देने को लेकर शिक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। जहां पहले सभी स्कूलों में बैंच डेस्क के साथ कंप्यूटर की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। वहीं इसी दिशा में अब हाई स्कूलों में ई-लाइब्रेरी शुरू की जा रही है। जहानाबाद जिले में कुछ इंटर स्तरीय हाईस्कूलों में ऐसे ई-लाइब्रेरी की शुरूआत की गई है। जिसके शुरू होने के बाद अब बच्चों को अब मोबाइल एप पर पाठ्यक्रम के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी पुस्तकें एक क्लिक पर सामने मिल रही हैं। साथ ही उन्हें अपने किताबों को सुरक्षित रखने की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
फिलहाल, 54 विद्यालयों में शुरू किया गया ई-लाइब्रेरी
जहानाबाद जिले में फिलहाल 54 सरकारी विद्यालयों में ई-लाइब्रेरी शुरू की गई है। जिसमें जिले के घोसी , लखावर ,रामगंज, लखवार,अलीगंज, शाहपुर, बौरी के इंतर स्तरीय उच्च विद्यालय शामिल हैं। विद्यार्थी मोबाइल पर अपनी आवश्यकता के अनुसार पुस्तकों की ई-लाइब्रेरी से पढ़ सकेंगे। आनलाइन पुस्तकें उपलब्ध होने पर आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षण व प्रतियोगिता की तैयारियों में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
करना होगा लॉगइन, तैयार कर सकेंगे अपनी पसंद के किताबों का संग्रह
ई लाइब्रेरी में पुस्तकों का विशाल संग्रह, प्रतियोगी परीक्षाओं, उद्यमिता और स्टार्टअप, वीडियो लर्निंग सामग्री का लाभ दिया जा रहा है। ई-लाइब्रेरी का लाभ उठाने के लिए छात्रों को पहला अपना एकाउंट बनाकर लॉगइन करना होगा। इस अकाउंट पर पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के संग्रह को लोड कर अपना पुस्तकालय तैयार करने की सुविधा मिल रही हैं। ई-लाइब्रेरी पर छात्रों के अलावा जन सामान्य को भी रुचि के अनुसार पुस्तकों का संग्रह मिल सकेगा।