Bihar News: इंजीनियरिंग कॉलेज में शॉर्ट सर्किट से भड़की लपटें, आधा दर्जन छात्र झुलसे, दहशत का माहौल

Bihar News:इंजीनियरिंग कॉलेज में उस वक्त दहशत का मंजर पैदा हो गया, जब कॉलेज के छात्रावास में अचानक आग भड़क उठी।...

Fire Breaks Out in Engineering College
इंजीनियरिंग कॉलेज में शॉर्ट सर्किट से भड़की लपटें- फोटो : social Media

Bihar News: इंजीनियरिंग कॉलेज में  उस वक्त दहशत का मंजर पैदा हो गया, जब कॉलेज के छात्रावास में अचानक आग भड़क उठी। एक कमरे में हुए शॉर्ट सर्किट ने चिंगारी सुलगाई और देखते ही देखते आग ने विकराल शक्ल अख्तियार कर ली। जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड स्थित :इंजीनियरिंग कॉलेज में  लपटें एक कमरे से दूसरे कमरे तक दौड़ने लगीं और पूरा हॉस्टल धुएं के गुबार में तब्दील हो गया। चारों तरफ चीख-पुकार, अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया।

आग लगते ही छात्रों में जान बचाने की होड़ मच गई। कई छात्र हड़बड़ी में कमरों से बाहर निकलने लगे। इसी दौरान आधा दर्जन छात्र आग और धुएं की चपेट में आकर झुलस गए। बताया जा रहा है कि एक छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे फौरन जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। बाकी घायल छात्रों का इलाज हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायल फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन दहशत का असर उनके चेहरों पर साफ झलक रहा है।

घटना की खबर मिलते ही कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंच गया। स्थानीय लोग भी बिना देर किए मदद के लिए आगे आए। पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही कॉलेज स्टाफ और ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया। वक्त रहते आग बुझा दी गई, वरना यह हादसा किसी बड़े जुर्माना-ए-जिंदगी में तब्दील हो सकता था।

आग की घटना के बाद पूरे कॉलेज परिसर में खौफ और बेचैनी का माहौल है। हॉस्टल में रहने वाले छात्र सहमे हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि बिजली के तार जर्जर हालत में हैं और पहले भी शॉर्ट सर्किट की शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

कॉलेज प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रशासन का दावा है कि आग लगने के कारणों की तफ्तीश की जा रही है। अगर शॉर्ट सर्किट की पुष्टि होती है तो संबंधित एजेंसी और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हॉस्टल की पूरी बिजली व्यवस्था की जांच कराए जाने का भरोसा भी दिया गया है। सवाल यही है कि क्या इस हादसे से सबक लिया जाएगा या फिर अगली चिंगारी किसी और बड़ी तबाही का सबब बनेगी।