देश को भीखमंगा बना देंगे नरेंद्र मोदी! राजद सांसद के बिगड़े बोल, कहा - मुल्क पर कब्जा करना चाहते हैं

देश को भीखमंगा बना देंगे नरेंद्र मोदी! राजद सांसद के बिगड़े
देश को भीखमंगा बना देंगे पीएम मोदी।- फोटो : रितेश कुमार

Jahanabad - वक्फ बिल के बहाने देश के मुसलमानों का हक छिनने का अधिकार किसी को नहीं है। जैसे किसानों को वो लोग देश से बाहर निकालना चाहते थे। उसी तरह वह वक्फ बिल के बहाने देश के मुसलमानों को भगाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को भीखमंगा बनाना चाहते हैं। यह कहना है जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव का।

जहानाबाद में मीडिया से बात करते हुए राजद सांसद ने कहा कि मुसलमान अपनी मर्जी से संपत्ति को वक्फ को दे रहे हैं, तो उन्हें यह अधिकार किसने दिया कि वक्फ से यह संपत्ति छीन सकें। नरेंद्र मोदी देश के मुसलमान बच्चों, बहू बेटियों को निकालना चाहते हैं। लेकिन ऐसा कोई कानून नहीं है, जो उन्हें ऐसा करने का अधिकार दे।

कोई माई, भाई-बाप नहीं

सुरेंद्र यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी का कोई माई, कोई भाई कोई बाप नहीं है। वह देश को भीखमंगा बनाना चाहते हैं। वह सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए काम करते हैं, वह है अडानी। जिनके साथ वह देश पर कब्जा करना चाहते हैं। 

Nsmch
NIHER

बिहार आना छोड़ देंगे

जहानबाद सांसद ने पीएम मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे को लेकर कहा कि इस बार चुनाव में ऐसी शिकस्त मिलेगी कि वह बिहार आना छोड़ देंगे। यह बात सुरेंद्र यादव ने कहा है. 

रिपोर्ट - रितेश कुमार