Bihar UP border jam: बिहार-यूपी बॉर्डर पर 8 किलोमीटर लंबा जाम, एंबुलेंस और श्रद्धालु फंसे, प्रशासन के पसीने छूटे
भीषण जाम ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कर्मनाशा बॉर्डर से लेकर करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें हजारों वाहन घंटों से फंसे हुए हैं।

Bihar UP border jam: रविवार सुबह से दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-2) पर भीषण जाम ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कर्मनाशा बॉर्डर से लेकर करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें हजारों वाहन घंटों से फंसे हुए हैं।
सबसे ज्यादा परेशानी श्रद्धालुओं, मरीजों और ट्रक चालकों को हो रही है। कई एंबुलेंस भी घंटों से जाम में फंसी हुई हैं, जिससे मरीजों की हालत गंभीर हो रही है। यात्री बसें और निजी वाहन भी बुरी तरह से प्रभावित हैं।
गलत लेन से बनी स्थिति विस्फोटक
जानकारी के मुताबिक, जाम की शुरुआत सुबह करीब तीन बजे हुई। बिहार से आने वाले चारपहिया वाहनों ने बड़ी संख्या में गलत लेन (रॉन्ग साइड) में प्रवेश कर लिया। शुरुआत में जाम केवल जीटी रोड की उत्तरी लेन तक सीमित था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों लेन अवरुद्ध हो गए और देखते ही देखते जाम पूरी सड़क पर फैल गया।
प्रशासन के हाथ-पांव फूले
हालात को काबू करने के लिए एनएचएआई और पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार वाहनों को व्यवस्थित करने में जुटे हैं, लेकिन रॉन्ग साइड से आ रहे वाहनों ने स्थिति और बिगाड़ दी। कई जगहों पर वाहनों के बीच धक्का-मुक्की और झगड़े की नौबत आ गई।
आम लोग और व्यापारी बेहाल
घंटों तक फंसे लोगों में हताशा और नाराजगी बढ़ रही है। श्रद्धालु अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहीं लंबा सफर तय कर रहे ट्रक चालक भी बेहद परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर त्योहारी और भीड़भाड़ के मौके पर इस तरह की जाम की स्थिति आम हो चुकी है, लेकिन प्रशासन पहले से कोई ठोस इंतजाम नहीं करता।
फिलहाल पुलिस प्रशासन लगातार वाहनों को हटाने और ट्रैफिक को सामान्य करने में जुटा है, लेकिन 8 किलोमीटर लंबे जाम को पूरी तरह से खत्म करने में अभी कई घंटे और लग सकते हैं।
रिपोर्ट- देव तिवारी