Delhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके के बाद कटिहार रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा, स्क्वाड डॉग से की गई सघन जांच
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला विस्फोट के बाद बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई। स्क्वाड डॉग की मदद से प्लेटफॉर्म, वाहन और सामानों की सघन जांच की गई।
दिल्ली के लाल किले में सोमवार (10 नवंबर 2025) की देर शाम हुए बम हादसे के बाद कटिहार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम हादसे की खबर के बाद रेलवे स्टेशन परिसर समेत रेलवे जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल के की तरफ से स्क्वाड डॉग की मदद से सघन जांच की गई।
कटिहार रेलवे सुरक्षा बल ईस्ट के पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव समेत कई सुरक्षा मामलों को मानको पर रखकर आज कटिहार स्टेशन परिसर की सुरक्षा हेतु सघन जांच की जा रही है। साथ ही स्क्वायड डॉग के माध्यम से भी स्टेशन परिसर में खड़ी वाहन समेत सभी तरह के सामानों की जांच की जा रही है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध स्थिति आने पर उससे त्वरित निपटा किया जा सकें। बताते चलें कि कटिहार रेलवे स्टेशन सीमांचल का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है। और यहां से प्रतिदिन हजारों यात्री ट्रेन के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान की ओर जाते हैं और आते है।
कटिहार से श्याम कुमार सिंह