LATEST NEWS

Bihar News : क्रिकेटर बन गए डीएम साहब ! क्रिकेट लीग का उद्घाटन करने पहुंचे डीएम ने थाम लिया बल्ला, पिच पर लगाने लगे चौका-छक्का, दर्शकों ने दांतों तले दबाई ऊँगलियां

Bihar News : क्रिकेटर बन  गए डीएम साहब ! क्रिकेट लीग का उद्घाटन करने पहुंचे डीएम ने थाम लिया बल्ला, पिच पर लगाने लगे चौका-छक्का, दर्शकों ने दांतों तले दबाई ऊँगलियां

KATIHAR : हर व्यक्ति का कोई न कोई शौक जरुर होता है। चाहे वह कोई मंत्री, विधायक और नेता हो, अधिकारी या फिर कोई आम इंसान। किसी को खेलने का शौक होता है तो किसी को गाने को या फिर किसी को खाने का। हर किसी का शौक अलग अलग होता है। ऐसा ही आज कटिहार में देखने को मिला। जहाँ कटिहार जिला क्रिकेट लीग में खिलाड़ी बनकर खुद मैदान में डीएम साहब उतर गए। 

बता दें की डीएम साहब सिर्फ उद्घाटन कर्ता के रूप में नहीं बल्कि बतौर एक क्लब के तरफ से खुद का नाम रजिस्ट्रेशन करवा कर खिलाड़ी रूप में पहले बॉलिंग-फील्डिंग और फिर बैट्समैन के रूप में पुरे मैच में खिलाड़ी के रूप में कटिहार डीएम मनीष कुमार मीणा मैदान में डटे रहे। 

उन्होंने कहा कि क्रिकेट के प्रति उनका दीवानगी रहा है और  खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए वह इस अंदाज़ मे प्रयास कर रहे हैं। डीएम के क्रिकेटर वाले इस अंदाज से खिलाड़ी और आयोजक भी बेहद खुश हुए। जबकि मैदान में उतरे डीएम साहब लगातार चौके और छक्के लगाते रहे। 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Editor's Picks