Idol Immersion Violence: मूर्ति विजर्सन के दौरान लाठी-डंडों से हमला, पथराव, दो पक्षों में झड़प से कई घायल

Idol Immersion Violence
दो पक्षों में झड़प - फोटो : Reporter

Idol Immersion Violence: मूर्ति विजर्सन के दौरान लाठी-डंडों से हमला, पथराव, दो पक्षों में झड़प से कई घायल

कटिहार में मूर्ति विसर्जन के बाद लौट रहे लोगों पर पथराव करने पर दो पक्षों की बीच माहौल गरमा गया। दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। आगे पढ़िए

कटिहार में मूर्ति विसर्जन के बाद लौट रहे लोगों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में हुई, जहां मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर गांव के ही कुछ लोगों ने पुराने विवाद के चलते लाठी-डंडों से हमला कर दिया। 

Nsmch

इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। फिलहाल गांव में तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

इससे एक पक्ष के दो लोग और दूसरे लोग के एक दंपत्ति जख्मी हो गये। घटना की सूचना पर चार थाना क्षेत्रों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामला को शांत करने में लगे रहे।

रिपोर्ट-श्याम कुमार सिंह