katihar News: कटिहार में हुई एक भीषण नाव हादसे में अपनी जान जोखिम में डालकर 11 लोगों की जान बचाने वाले दो भाइयों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने दोनों भाइयों, गब्बर सिंह और सुरेश सिंह को दस-दस हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
19 जनवरी को कटिहार के अमदाबाद प्रखंड के गदाई दियारा गोलाघाट में हुई इस नाव हादसे में लगभग 17 लोग डूब गए थे। इस हादसे के बाद गब्बर और सुरेश सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में कूदकर कई लोगों को बचाया था। उन्होंने तीन शवों को भी पानी से बाहर निकाला था।
अपने इस साहसिक कार्य के लिए दोनों भाइयों को लोगों का खूब आशीर्वाद मिल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने भी उनके इस बहादुरी भरे काम की सराहना की है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह