Mahashivratri 2025: युवाओं पर चढ़ा महाशिवरात्रि का खुमार, महादेव के टैटू का बढ़ा क्रेज, लुभा रहे ये खास डिजाइन

महादेव के टैटू बनवाने वाले युवाओं का कहना है कि यह उनकी भक्ति को दर्शाने का एक अनोखा तरीका है। वे महादेव के टैटू को अपने शरीर पर हमेशा साथ रखकर खुद को धन्य महसूस करते हैं।

Mahashivratri 2025
युवाओं में महादेव के टैटू का चलन- फोटो : Reporter

Mahashivratri 2025: पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम है। देवों के देव महादेव के भक्त हर उम्र के लोग हैं, लेकिन युवाओं में अपने भोले बाबा के प्रति भक्ति का एक अलग ही उत्साह है। इस भक्ति को अनोखे रूप में दर्शाने के लिए कटिहार के युवाओं में अपने शरीर और हाथों में महादेव से जुड़े टैटू बनवाने का चलन जोरों पर है।

कटिहार बाजार के एक प्रसिद्ध टैटू स्टूडियो में टैटू बनाने वाले कलाकार महादेव के टैटू बनाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उनके पास पहुंचने वाले भोले भक्त अपने हाथों में भोले भक्ति को दर्शाने वाले अलग-अलग तरह के टैटू बनवाने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

NIHER

कटिहार के टैटू स्टूडियो में महाशिवरात्रि के चलते काफी भीड़ है। टैटू कलाकार भी युवाओं की इस भक्ति को देखकर काफी उत्साहित हैं। वे युवाओं की पसंद के अनुसार उन्हें बेहतरीन टैटू बनाकर दे रहे हैं।

Nsmch

महादेव के टैटू बनवाने वाले युवाओं का कहना है कि यह उनकी भक्ति को दर्शाने का एक अनोखा तरीका है। वे महादेव के टैटू को अपने शरीर पर हमेशा साथ रखकर खुद को धन्य महसूस करते हैं।

इस प्रकार, महाशिवरात्रि के अवसर पर कटिहार के युवाओं में महादेव के टैटू का क्रेज देखते ही बनता है। यह उनकी गहरी भक्ति और महादेव के प्रति प्रेम का प्रतीक है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह