Bihar Crime News : पटना में इलाज करा रहे 25 हज़ार के इनामी अपराधी को कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक दर्ज हैं संगीन मामले

Bihar Crime News : पटना में इलाज करा रहे 25 हज़ार के इनामी अप

KATIHAR : दियारा का कुख्यात अपराधी व पचीस हजार का इनामी रणवीर यादव उर्फ कारे यादव को कटिहार जिले की कुर्सेला पुलिस ने पटना के एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात कारे यादव पटना के एक निजी अस्पताल में छिपकर अपना इलाज करा रहा था। 

पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने आज एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हए बताया कि कुख्यात कारे यादव पर कटिहार के कुर्सेला  थाने में करीब एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। जिसमें वह फरार चल रहा था। इसलिए जिले के टॉप टेन सूची में भी उसका नाम था। और उसपर पचीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह कई दिनों से पटना में छिपकर अपना इलाज करा रहा था । 

गिरफ्तार कारे यादव के पास से दो पिस्टल तथा 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट