KATIHAR : एक तरफ बिहार में जहाँ पूर्ण शराबबंदी है। वहीँ राज्य में धड़ल्ले से शराब के साथ मादक पदार्थों का अवैध कारोबार हो रहा है। हालाँकि कटिहार में पुलिस ऑपरेशन क्लीन फेज 2 को लेकर लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में कटिहार पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। कटिहार में नगर पुलिस ने जहां करीब 119 कार्टून प्रतिबंधित कोडीनयुक्त सीरप और 300 ग्राम स्मैक के साथ दो नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो लग्जरी वाहन के साथ-साथ एक डायरी भी बरामद किया है।
एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र में 119 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप और लगभग 300 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद कोडीन कफ सीरप का अनुमानित कीमत 25 लाख रुपया बताया जा रहा है। जबकि स्मैक की अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर में परमिंदर सिंह और मुन्ना कुमार शामिल है । पुलिस के इस उपलब्धि में जिले के कई चर्चित लोगों का भी इस पूरे रैकेट में शामिल होने की चर्चा से लोग स्तब्ध है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट