Voter Adhikar Yatra : वोटर अधिकार यात्रा के तहत कटिहार पहुंचे राहुल गाँधी, मखाना किसानों से मुलाकात, अपने हाथों से की मखाना फोड़ी

Voter Adhikar Yatra : वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गाँधी कटिहार पहुंचे. जहाँ उन्होंने मखाना किसानों से मुलाकात की और खुद मखाना फोड़ी की......पढ़िए आगे

Voter Adhikar Yatra : वोटर अधिकार यात्रा के तहत कटिहार पहुंच
कटिहार पहुंचे राहुल गाँधी - फोटो : SHYAM

KATIHAR : वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वी.आई.पी सुप्रीमो मुकेश सहनी और भाकपा माले के वरिष्ठ  नेता दीपांकर भट्टाचार्य आज कटिहार के कुर्सेला से लेकर कदवा तक यात्रा पर है। इस दौरान वह कदवा में भी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। एस. आई.आर के मुद्दे पर चुनाव आयोग और सत्ता पक्ष को घेरने के साथ-साथ राहुल गांधी और तमाम नेता वोटर अधिकार यात्रा के बीच कुछ अलग अंदाज में भी दिखे। 

कटिहार का सिमरिया मखाना हब के रूप में जाना जाता है। ऐसे में राहुल गांधी अपने यात्रा के दौरान पहले तो मखाना खेत में उतरकर मखाना किसानों से सीधे संवाद कर इसकी खेती के गुर के बारे में समझते दिखे। इतना ही नहीं आगे राहुल गांधी मखाना पुरी प्रोसेसिंग को भी समझने के लिए मखाना फोरी करने वालों के बीच पहुंचकर न सिर्फ मखाना फोड़ी की बारकियों को समझा। बल्कि खुद से मखाना फोड़कर तैयार करते दिखे। 

बताते चले मखाना फोड़ी की तरीका बेहद कठिन होता है। जिसमें गरम मखाना के दाना को हाथ से फोड़ा जाता है। ऐसे में बिहार के सबसे बड़े मखाना हब के रूप में विकसित हो रहे कटिहार में राहुल गांधी के मखाना खेती के यह प्रेम आगे राजनीति का नए दिशा और दशा तय कर सकता है। बताते चले केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से सीमांचल के खासकर कटिहार के इलाके में मखाना खेती करने वाले किसान संभ्रांत  हो रहे हैं। 

ऐसे में राहुल गांधी के अब मखाना पॉलिटिक्स पर एंट्री एक नया अध्याय तय कर सकता है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और भाकपा के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य मखाना खेती करने वाले लोगों को घर में चाय की चुस्की लेते दिखे। स्थानीय स्तर पर एम.वाई समीकरण के साथ-साथ सहनी बाहुल्य क्षेत्र में सहनी वोटो में सेंध मेरी करने के लिए राहुल-तेजस्वी के इस पॉलिटिक्स को जोड़कर देखा जा सकता है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट