Bihar Election 2025 : सीमांचल में तेजस्वी ने की मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश, ओवैसी को कहा ‘वोट कटवा’, कहा महागठबंधन ही करेगा सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबला
KATIHAR : सीमांचल के कटिहार जिले में दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले, महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने इस बार सीमांचल पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है। आज कटिहार के प्राणपुर विधानसभा के आजमनगर थाना मैदान में राजद प्रत्याशी इशरत परवीन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बार के चुनाव प्रचार का आक्रामक अंदाज़ स्पष्ट कर दिया। तेजस्वी ने अपने भाषण से सीधे तौर पर समुदाय विशेष के वोट बैंक को साधने की कोशिश की, जहां पिछले चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने सेंध लगाई थी।
ओवैसी को 'वोट कटवा' और बीजेपी पर सीधा हमला
तेजस्वी यादव ने अपनी जनसभा में ओवैसी की पार्टी पर सीधा हमला करते हुए उसे 'वोट कटवा पार्टी' करार दिया। उनके इस आक्रामक रुख के पीछे की मुख्य वजह पिछले चुनाव में ओवैसी की सेंधमारी रही, जिसके कारण सीमांचल क्षेत्र में महागठबंधन को खासा नुकसान उठाना पड़ा था। तेजस्वी ने इस बार अपने पहले ही भाषण से यह साफ कर दिया कि वह इस नुकसान की भरपाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और अल्पसंख्यक समुदाय के वोटों को वापस अपनी ओर खींचने का प्रयास करेंगे।
वक्फ बिल पर RSS-बीजेपी को खुली चुनौती
सामुदायिक वोटों को एकजुट करने की कोशिश में तेजस्वी ने सभा स्थल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वक्फ बिल (Wakf Bill) को कूड़ेदान में फेंकने की सीधी चुनौती दी। इस तरह के संवेदनशील मुद्दों को उठाकर, उन्होंने सीधे तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के बीच एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की है कि महागठबंधन उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और बीजेपी की नीतियों का पुरजोर विरोध करेगा।
एम.वाई समीकरण को मजबूत करने पर जोर
तेजस्वी यादव का यह आक्रामक और सीधा प्रचार अभियान यह दर्शाता है कि राजद इस बार एम.वाई. (मुस्लिम-यादव) समीकरण को पहले से कहीं अधिक मजबूत करना चाहता है। ओवैसी के कारण हुए नुकसान को देखते हुए, तेजस्वी समुदाय विशेष के मतदाताओं को यह भरोसा दिला रहे हैं कि उनके पास महागठबंधन ही एकमात्र असली विकल्प है, जो सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला कर सकता है। सीमांचल की राजनीति में यह सीधा मुकाबला अब और भी दिलचस्प हो गया है।
बदलाव के लिए सीमांचल का रुख अहम
कटिहार की इस जनसभा ने यह साफ कर दिया है कि सीमांचल में इस बार का चुनाव प्रचार ध्रुवीकरण और वोट बैंक को एकजुट करने के इर्द-गिर्द केंद्रित रहेगा। तेजस्वी यादव का यह नया और आक्रामक अंदाज़ सीमांचल में महागठबंधन के भाग्य का फैसला करेगा। वे इस बार समुदाय विशेष के बीच जाकर 'वोट कटवा' की राजनीति से दूर रहने और एकजुट होकर महागठबंधन को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट