Katihar Road Accident:शादी की खुशियाँ मातम में बदली, डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, दोनों की मौत

Katihar Road Accident: डीजे गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर भीड़ पर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई...

कटिहार हादसा
कटिहार में दर्दनाक हादसा- फोटो : Reporter

Katihar Road Accident: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के बलधिम्मा गांव में शादी समारोह के दौरान एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। समारोह में इस्तेमाल की जा रही डीजे गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर भीड़ पर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शादी के एक कार्यक्रम के दौरान डीजे गाड़ी चल रही थी, तभी वह असंतुलित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मृतकों की पहचान जगन ऋषि और अर्जुन ऋषि के रूप में हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है और डीजे गाड़ी के चालक की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना के बाद शादी की खुशियाँ मातम में बदल गई हैं।

Nsmch

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks