LATEST NEWS

Bihar News : खगड़िया में 11 बाल वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित, बच्चों के प्रोजेक्ट देख गदगद हुए लोग, कहा देश का नाम करेंगे रौशन

Bihar News :खगड़िया में 11 बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर लोगों ने इन बच्चों के प्रतिभा की जमकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा की आगे चलकर ये बच्चे देश का नाम रौशन करेंगे....पढ़िए आगे

Bihar News : खगड़िया में 11 बाल वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित, बच्चों के प्रोजेक्ट देख गदगद हुए लोग, कहा देश का नाम करेंगे रौशन
बाल वैज्ञानिक हुए सम्मानित - फोटो : SOCIAL MEDIA

KHAGARIA : जिले के परबत्ता प्रखंड के 11 बाल वैज्ञानिक  जिन्होंने खगड़िया जिले का नाम रौशन किया था। गणतंत्र दिवस की संध्या पर सामाजिक सरोकारों से जुड़ा हमारा परबत्ता सूचना व्हाट्सएप ग्रुप की तरफ से चॉइस एजुकेशन परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 11 बाल वैज्ञानिक आर्या प्रसून, भाग्य श्री, अंजू प्रिया, कुमकुम कुमारी, स्वाति कुमारी, राहूल राज, अभिजित आदर्श, विष्णु कुमार, राघव कुमार, लक्ष्मी कुमारी, साइस्ता, एवं मार्गदर्शक शिक्षक गौतम कुमार को चैयरमेन अर्चना देवी, रंजीत कुमार साह, उदय चंद्र, श्रवण राय, पुरूषोत्तम कुमार, रजनीश कुमार संजय सुमन , संतोष भारद्वाज, मनोज कुमार द्वारा प्रदत्त अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, उपहार एवं  मिठाई देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप के संरक्षक पंकज कुमार राय  सहित उपस्थित सदस्यों के द्वारा सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मान समारोह में 11 बाल वैज्ञानिको अपने-अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया। प्रोजेक्ट को देखकर लोग गदगद हो गए और सभी ने तारीफ किया। लोगों ने कहा कि यह सभी बाल वैज्ञानिक आगे चलकर देश का नाम रौशन करेगा। मंच संचालन कृष्ण कांत झा ने किया।

इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक मृत्युंजय चौधरी, अनंत चौधरी, शिक्षक चंदन कुमार, रंजय राय, संतोष सोलंकी, अमित, विपिन, शानू आनंद, चार्ली आर्या, शत्रुघन मंडल आदि कई लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए  गौतम कुमार ने कहा की इस तरह के आयोजन से बच्चों के बीच हौसला बढेगा।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट

Editor's Picks