Bihar News : खगड़िया के पहले पुत्र की मौत के बाद दूसरे पुत्र ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

KHAGARIA : खगड़िया अंतर्गत परबत्ता नगर पंचायत में एक परिवार में एक मौत से परिवार अभी ऊबरा नहीं था कि दूसरी मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। दरअसल नगर पंचायत परबत्ता के कन्हैयाचक में पंकज चौधरी के दूसरे पुत्र मिठू कुमार ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।
बीते शिवरात्रि के दिन हुई थी पहले पुत्र की मौत
पंकज चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार गांव के ही गंगा नदी में स्नान करने गया था। जहां तैरने के प्रयास में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। नदी में कीचड़ होने के कारण काफी मशक्कत के बाद उसकी लाश नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
अब दूसरे पुत्र की मौत
बीती रात पंकज चौधरी के दूसरे पुत्र ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। दअरसल मध्य रात्रि को मिठू कुमार की परिवार में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिसके कारण जब सभी सो गए तो वह पंखे से लटकर अपनी जान दे दी।
रात्रि में पहुंची थी 112 की टीम
112 की टीम ने बताया कि मध्य रात्रि को मिठू कुमार ने अपने नंबर से कॉल कर सूचित किया था कि मुझे परिवार द्वारा तंग किया जा रहा है। जब हमलोग उसके घर पर पहुंचे तो मिठू कुमार अपनी मां को गंदी गंदी गालियां बक रहा था। हमलोग उसे समझा बुझाकर चले गए और फिर सुबह ग्रामीण ने कॉल कर मुझे बुलाया तो पता चला मिठू कुमार ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। परबत्ता थाना द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट