Bihar News: असमय मौत, एयरफोर्स जवान कुणाल कुमार की ट्रेन से गिरकर शहादत, सांसद पप्पू यादव पहुंचे परिजनों से मिलने!
Bihar News: एयरफोर्स जवान कुणाल कुमार की ट्रेन से गिरकर शहादत, सांसद पप्पू यादव पहुंचे परिजनों से मिलने!

Bihar News: खगड़िया के गौछारी अंतर्गत खुटहा निवासी एयरफोर्स के जवान कुणाल कुमार की ट्रेन से गिरकर हुई दुखद मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' की समाप्ति के बाद घर लौट रहे कुणाल की शहादत पर लगातार चर्चाएँ गर्म हैं। इस दुख की घड़ी में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव देर रात शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुँचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
शादी के तुरंत बाद बॉर्डर पर तैनाती, फिर अनहोनी
जानकारी के अनुसार, कुणाल कुमार की शादी बीते 7 मई को सिमरी बख्तियारपुर की निकिता कुमारी से हुई थी। शादी के महज तीन दिन बाद, 10 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत के साथ ही कुणाल को ड्यूटी पर बुला लिया गया। गाजियाबाद में कार्यरत कुणाल, ऑपरेशन की समाप्ति के बाद छुट्टी मनाने अपने घर लौट रहे थे। लेकिन दुर्भाग्यवश, गौछारी स्टेशन पर ट्रेन से गिरने के कारण उनकी जान चली गई।
सांसद पप्पू यादव भी स्तब्ध
सांसद पप्पू यादव ने परिवार से मिलने के बाद कहा, "जिस प्रकार लगातार 'ऑपरेशन सिंदूर' के अंतर्गत हमारे देश के जवान शहीद हुए हैं, उन शहीदों में कुणाल कुमार का भी नाम शुमार है। लेकिन जिस प्रकार उनकी मौत हुई, निश्चित रूप से लोग चकित हैं। बॉर्डर से लौटकर अपने घर के पास के स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर मौत से मैं भी स्तब्ध हूँ।"
कुणाल कुमार की यह दुखद मृत्यु न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है।
अमित कुमार की रिपोर्ट