Bihar Naukari:दिव्यांगों के लिए नौकरी का बड़ा मौका, जानिए कहां और कब लगेगा जॉब कैंप?
Bihar sarkari Naukari: बिहार में दिव्यांगों न केवल रोजगार के मौके मिलेंगे बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रतिभागियों को दिलाया जाएगा।

Bihar sarkari Naukari: बिहार में दिव्यांगों न केवल रोजगार के मौके मिलेंगे बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रतिभागियों को दिलाया जाएगा।खगड़िया जिले में 25 सितंबर 2025 को श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय की ओर से दिव्यांगों के लिए विशेष रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर
प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि इस शिविर में INSTAKART SERVICES PVT. LTD. भाग ले रही है। कंपनी डिलीवरी बॉय के 9 पदों पर भर्ती करेगी।
योग्यता और वेतन
न्यूनतम योग्यता: 10वीं पास
उम्र सीमा: 18 से 40 वर्ष
वेतनमान: ₹20,000 से ₹25,000 प्रतिमाह
शर्तें: उम्मीदवार के पास स्मार्टफोन और ई-रिक्शा/गाड़ी होना अनिवार्य।
कहां और कब होगा जॉब कैंप?
स्थान: जिला नियोजनालय परिसर, ट्रैफिक थाना के पास, खगड़िया
तारीख: 25 सितंबर 2025
समय: सुबह 10 बजे से
जरूरी रजिस्ट्रेशन
दिव्यांग अभ्यर्थियों को शिविर में शामिल होने के लिए NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in ) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
अन्य लाभ
रोजगार के साथ-साथ अन्य अभ्यर्थियों को स्टडी किट और टूल किट योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।